Jeevan Utsah News

पुलिस थाना नादौन में पंजीकृत लापरवाही व तेज रफ्तारी से वाहन चलाने से मृत्यु का मामला!

हमीरपुर :- यह अभियोग थाना नादौन में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार पुत्र स्व0 श्री जैसी राम निवासी गांव रतियाँ डा0खा0 पुतड़ियाल तहसील नादौन जिला हमीरपुर (हि0प्र0) ने पंजीकृत करवाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार श्री अजय कुमार पुत्र श्री ज्ञान चन्द गांव वरोटी डा0खा0 दंगड़ी तहसील नादौन जिला हमीरपुर का ट्रैक्टर जिसे श्री अजय कुमार खुद चला रहा था ने समलेह में लापरवाही व तेज रफ्तारी के कारण दुर्घटनाग्रस्त कर दिया l जिस कारण इस हादसा से ट्रैक्टर में बैठे चालक श्री अजय कुमार व श्री पवन कुमार को चोटें आई थी तथा श्री पवन कुमार को इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने श्री पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

थाना बडसर में संदिग्ध मौत का मामला – पुलिस कार्यवाही
आज थाना बड़सर के अंतर्गत पुलिस चौकी दियोटसिद्ध में समय करीब 10.30 बजे प्रातः श्री सुनील कुमार पुत्र श्री जगत राम निवाससी गांव व डा0खा0 चकमोह तहसील डटवाल जिला हमीरपुर (हि0प्र0) ने सूचित किया कि इनकी भाभी श्रीमती बबिता पत्नी श्री अमरजीत सिंह ने पंखे से लटक कर आत्म हत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी दियोटसिद्ध की पुलिस टीम तुरंत मौका पर पहुँची। मौके का निरीक्षण कर लाश को कब्जे में लिया गया तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। मृतका का पोस्टमार्टम डॉ. आर.के.जी.एम.सी. हमीरपुर में करवाया गया है तथा विसरा सुरक्षित कर रासायनिक परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। प्रांरभिक जांच में किसी ने भी कोई शक जाहिर नहीं किया है तथा पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार कार्यवाही करके शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *