Jeevan Utsah News

मंडी तेजाब कांड: जिंदगी की जंग हारी ममता ठाकुर, मौत से पहले जताई दिल दहला देने वाली आखिरी इच्छा

मंडी/चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में हुए दिल दहला देने वाले तेजाब कांड की पीड़िता ममता ठाकुर ने आखिरकार चार दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद बुधवार (19 नवंबर) देर रात चंडीगढ़ के पीजीआई में दम तोड़ दिया। ममता पर उनके पति नंद लाल ने तेजाब से हमला किया था और उन्हें घर की पहली मंजिल से धक्का दे दिया था।

😭 अंतिम संस्कार ससुराल में न करने की थी आखिरी इच्छा

जानकारी के अनुसार, ममता ने इलाज के दौरान अपने बयान में अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी, जिसे सुनकर हर किसी की आँखें नम हो गईं। ममता ने अपने परिवार को बताया कि उनका अंतिम संस्कार ससुराल में न किया जाए। उन्होंने इच्छा जताई थी कि उनका दाह संस्कार हनुमान घाट, मंडी में ही किया जाए।

ममता की यह आखिरी इच्छा घरेलू हिंसा और प्रताड़ना की भयावहता को दर्शाती है, जिससे वह लंबे समय से गुज़र रही थीं।

🚨 क्या था पूरा मामला?

  • घटना: शनिवार (15 नवंबर) शाम को पति नंद लाल ने पारिवारिक विवाद के बाद ममता पर तेजाब फेंका और उन्हें घर की ऊपरी मंजिल से धक्का दे दिया।

  • चोटें: तेजाब हमले से ममता 50% से अधिक झुलस गई थीं, जबकि गिरने से उनका जबड़ा भी टूट गया था।

  • इलाज: अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां बर्न यूनिट में उन्होंने अंतिम सांस ली।

  • आरोपी पर कार्रवाई: पहले पुलिस ने आरोपी पति नंद लाल के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) का मामला दर्ज किया था। अब ममता की मौत के बाद पुलिस मामले में हत्या की धारा (धारा 302) भी जोड़ने जा रही है। आरोपी पति फिलहाल पुलिस हिरासत में है।

मंडी शहरी चौकी के हैड कांस्टेबल मनोज ठाकुर ने बताया कि ममता की मौत की सूचना उनके स्वजन ने दी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *