Jeevan Utsah News

हमीरपुर पुलिस का ‘WAD’ प्रहार: 5.2 ग्राम चिट्टा सहित तीन तस्कर काबू, स्कूलों में साइबर सुरक्षा पर संवाद

हमीरपुर। जिला हमीरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग्स (WAD)’ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सदर हमीरपुर और नादौन थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग मामलों में तीन व्यक्तियों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि भोरंज में एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है।

🚨 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज

1. थाना सदर हमीरपुर में 5.2 ग्राम चिट्टा बरामद

  • घटना: पुलिस थाना सदर हमीरपुर की टीम गश्त के दौरान हथली पुल पर मौजूद थी।

  • आरोपी: पुलिस ने अशोक शर्मा पुत्र श्री दीप राम, निवासी कोट, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) को पकड़ा।

  • बरामदगी: आरोपी के कब्ज़े से 5.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।

  • न्यायिक हिरासत: आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। मामले में आगे की जांच जारी है।

2. थाना नादौन में दो आरोपी 3.47 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार

  • घटना: पुलिस थाना नादौन की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

  • आरोपी: अरुण कुमार पुत्र स्व. श्री शालीग्राम (निवासी लाहड़ कोटलु) और संजय कुमार पुत्र स्व. श्री सुरेश कुमार (निवासी झमेड), दोनों तहसील नादौन, जिला हमीरपुर के हैं।

  • बरामदगी: दोनों आरोपियों के कब्ज़े से 3.47 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।

  • अन्वेषण जारी: आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करके अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

3. थाना भोरंज में अवैध शराब बरामद

  • घटना: पुलिस थाना भोरंज की टीम ने गश्त के दौरान पट्टा चौक पर कार्रवाई की।

  • आरोपी: अनीष ठाकुर पुत्र श्री किशोर लाल, निवासी जिजवीं, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर (हि.प्र.) को पकड़ा गया।

  • बरामदगी: आरोपी के कब्ज़े से अवैध अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग) की 07 बोतलें बरामद की गईं।

  • कानूनी कार्रवाई: आरोपी के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश आवकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर आगामी अन्वेषण जारी है।

🏫 स्कूलों में ‘WAD’ जागरूकता कार्यक्रम

थाना पुलिस ने शिक्षण संस्थानों में जागरूकता फ़ैलाने का अभियान भी जारी रखा है।

  • कार्यक्रम: थाना प्रबंधक अधिकारी थाना बड़सर ने पुलिस टीम सहित शिवा पब्लिक स्कूल गारली का भ्रमण किया।

  • जागरूकता बिंदु: इस दौरान छात्र-छात्राओं को जिला पुलिस हमीरपुर के द्वारा संचालित WAD (War Against Drugs) कार्यक्रम, पुलिस कार्य-प्रणाली, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के उपयोग, यातायात नियमों की अनुपालना, महिला सुरक्षा, पोक्सो अधिनियम, नशे के दुष्परिणामों व कुप्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

  • अपील: सभी छात्र-छात्राओं को अपने मोबाइल पर 112 (आपातकालीन सेवा) और ड्रग फ्री हिमाचल मोबाइल ऐप डाउनलोड करने तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 पर सूचित करने के लिए जागरूक किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *