बड़सर:-हिमुडा के डायरेक्टर और इंजीनियर राजेश बन्याल ने तुखानी गांव में एक कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया है। इस परियोजना के लिए 11 लाख 35 हजार रुपये की राशि मंजूर हुई थी, जबकि कुल खर्च 14 लाख 46 हजार 792 रुपये आया। इसमें 54 ग्रामीणों ने सहयोग किया और चार लाख रुपये की राशि एकत्रित हुई। इंजीनियर राजेश बन्याल ने भी सहयोग दिया, जिससे विकास और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दिखाई देती है। हिमुडा के डायरेक्टर राजेश ने 272 000 प्लस 16000 की राशि इसमें सहयोग की है।
गांव के लोगों नरोत्तम, मुख्तियार विशो देवी, सहित 54 लोगों ने भी चार लाख 500 रुपये का योगदान दिया ¹।
प्रमुख बिंदु
– स्थान: तुखानी गांव, पंचायत बणी
– लागत: 14 लाख 46 हजार 792 रुपये
– मंजूर राशि: 11 लाख 35 हजार रुपये
– ग्रामीण सहयोग: 54 ग्रामीण, चार लाख रुपये
– इंजीनियर राजेश बन्याल का योगदान 288000: महत्वपूर्ण सहयोग
– जन सहयोग: चार लाख 500 रुपये
यह कम्युनिटी हॉल स्थानीय विकास और सामुदायिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
तुखानी वेलफेयर कमिटी के सदस्य व
इस मौके पर ब्राह्मण कल्याण बोर्ड सदस्य विनोद लखनपाल, मनजीत सिंह ठाकुर, मनोज कुमार, व गांव के लोग उपस्थित रहे।
गांव के विभिन्न लोग उपस्थित रहे।
#हिमुडा
#cmsukhvindersinghsukhu #himachalpradesh #Panchayatiraj
#idlakhanpal
#Hamirpur
#Barsar
#Barsarnagarpanchyat




