Jeevan Utsah News

नशा निवारण बोर्ड के सदस्य रूबल सिंह ठाकुर द्वारा ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल’ अभियान!

बड़सर (हमीरपुर) हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के सदस्य रूबल सिंह ठाकुर ने गुरुवार को शिवा पब्लिक स्कूल, बड़सर के छात्रों को ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल’ अभियान के तहत संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के हिमाचल प्रदेश को ‘चिट्टा मुक्त’ बनाने के संकल्प को दोहराया और इसमें बड़सर के युवाओं से सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
रूबल सिंह ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि चिट्टा (ड्रग्स) हमारी युवा पीढ़ी को समाप्त कर रहा है, जिससे उन्हें बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “हमें हर एक छात्र और युवा को इसके भयंकर दुष्परिणामों से अवगत कराना है।”
इस कार्यक्रम में बड़सर थाना प्रभारी (SHO) गुरबख्श चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने भी छात्रों से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने भविष्य को सुरक्षित करें।


श्री ठाकुर ने समाज से आग्रह किया कि चिट्टे का कारोबार करने वाले लोगों का सामाजिक तौर पर बहिष्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को यह जानकारी मिलती है कि उनके गाँव का कोई व्यक्ति इस अवैध कारोबार में शामिल है, तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को देनी चाहिए।


रूबल सिंह ठाकुर ने स्पष्ट किया कि चिट्टे को खत्म करने के लिए केवल सरकार और पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, “इसमें हर एक व्यक्ति को अपनी भागीदारी निभानी पड़ेगी।”
इस अवसर पर विकास शर्मा, कियारा बाग के पूर्व प्रधान केवल जी, मोहिन्दर जी, संजय सोहरू जी, सुमन जी और एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष रुद्राक्ष सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *