Jeevan Utsah

650 लोगों ने करवाई जांच, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल बोले – “सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है”

सेवा पखवाड़ा में बड़सर में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर

बड़सर:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आज एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों लोगों की जाँच की और मुफ्त परामर्श व दवाइयाँ प्रदान कीं।

इस शिविर में कुल 650 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र जांच, स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग और सामान्य बीमारियों की विस्तृत जांच की गई। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे गरीब और जरूरतमंदों के लिए एक बड़ा सहारा बताया।

650 लोगों ने करवाई जांच, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल बोले – “सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है”

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने दिया संदेश

शिविर का शुभारंभ बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा –

> “सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिकता नहीं है बल्कि यह जनता के प्रति हमारे संकल्प का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वास्थ्य सेवाओं को हर गाँव-गाँव तक पहुँचाने का जो लक्ष्य रखा है, उसी की कड़ी में आज यह शिविर आयोजित किया गया है। आयुष्मान भारत जैसी योजनाएँ गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज का भरोसा देती हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी परिवार स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का मूल मंत्र “सेवा ही संगठन” है और सेवा पखवाड़ा इस विचार को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

इस अवसर पर भाजपा के वशिष्ठ नेता विनोद ठाकुर, बड़सर मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल, मंडल महामंत्री अश्वनी बन्याल, महामंत्री दिनेश व्यास, महामंत्री रवि कानूनगो, गारली पंचायत प्रधान राकेश, तथा कार्यकर्ता प्रवेश, नीरज, संजय, अमित, अनुपम, सुरेन्द्र, सोनू सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने शिविर की सफलता में सक्रिय योगदान दिया और मरीजों को स्वास्थ्य जांच में सहयोग प्रदान किया।

जनता ने जताया आभार

शिविर में पहुँचे स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और विधायक इंद्रदत्त लखनपाल सहित भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना था कि इस प्रकार के शिविर विशेष रूप से उन परिवारों के लिए लाभकारी हैं जो महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते।

गांवों से आए बुजुर्गों और महिलाओं ने कहा कि “ऐसे कार्यक्रम वास्तव में जनता की सेवा की भावना को दर्शाते हैं और हमें अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि पर गर्व है।”

भविष्य में भी होंगे ऐसे शिविर

शिविर के अंत में विधायक जी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बड़सर क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई समझौता नहीं होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *